गुरूवार को आईपीएल को 50 वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज टी नटराजन ने दो विकेट लेकर के पर्पल कैप की रेस में जसप्रीत बुमराह को पछाड़ कर पहला स्थान हासिल कर लिया है,वही ऑरेंज कैप की रेस में यशस्वी जायसवाल और रियान पराग ने लंबी छलांग लगाई है वही पराग इस लिस्ट में टॉप 5 में शामिल हो गए है वही यशस्वी जायसवाल टॉप-20 में आ गए है।
इस सीजन में नटराजन के नाम 15 विकेट हो गए है, वही जसप्रीत बुमराह 14 विकेट के साथ में दूसरे पायदान पर आ गए है वही बुमराह के अलावा मुस्तफिजुर रहमान और हर्षल पटेल के नाम भी 14-14 विकेट ही है, जो तीसरे और चौथे स्थान पर काबिज है।
वही पर्पल कैप की रेस में शामिल टॉप-5 गेंदबाजों में नटराजन, बुमराह, मुस्तफिजुर और हर्षल पटेल के अलावा मथीशा पथिराना हैं, जिनके नाम 6 मैचों में 13 विकेट हैं। इसके साथ ही एसआरएच वर्सेस आरआर मैच में दो विकेट चटकाने वाले हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस अब 12 विकेटों के साथ में इस सूची में 11वें पायदान पर पहुंच गए हैं।