आईपीएल 2024 के 52 वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 42 रनों की लाजवाब पारी खेली है और एक बार फिर से ऑरेंज कैप अपने नाम कर ली है। चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने पिछले मैच में कैप छीन ली है।
लेकिन जीटी के खिलाफ मैच के बाद किंग कोहली ने एक बार फिर से आईपीएल 2024 में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले पायदान पर पहुंच गए है, कोहली अब गायकवाड़ से 33 रन आगे पहुंच गए है वही पर्पल कैप पर मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह कब्जा जमा लिया है, बुमराह 17 विकेट के साथ लिस्ट में टॉप है।
वही यदि बात ऑरेंज कैप की करे तो विराट कोहली ने अभी तक आईपीएल 2024 में खेले गए 11 मैचों में 67.75 की शानदार औसत और 148.09 के स्ट्राइक रेट से 542 रन बनाए है वही इस लिस्ट में ऋतुराज गायकवाड़ 509 रनों के साथ में दूसरे पायदान पर है इन दोनों ही बल्लेबाजों के अलावा इस सीजन में कोई भी बल्लेबाज 500 रन का आकड़ा नहीं छू पाया है।