IPL 2024 : मैच हारने के बाद सुनील नरेन की तारीफ करते दिखे गौतम गंभीर, ट्रोलर्स ने सीधा साधा निशाना

31
gautam

मंगलवार को हुए कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के मुकाबले में केकेआर के सलामी बल्लेबाज सुनील नरेन ने अपने करियर का सबसे सफल शतक लगाया है इसकी बदलौत कोलकाता की टीम को 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 223 रन मिले। वही दूसरी तरफ राजस्थान रॉयल्स के जोस बटलर की सेंचुरी लगा दी।

राजस्थान की टीम ने आखिरी गेंद पर दो विकेट से मैच अपने नाम किया मैच हारने के बाद गौतम गंभीर सुनील नरेन की तारीफ करते हुए दिखे। जिसके कारण उन्हें सोशल मीडिया के ऊपर जमकर ट्रोल किया जा रहा है।

आपको बता दे, गौतम गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि अगर टीम सफलता हासिल नहीं कर पाई तो व्यक्तिगत प्रदर्शन मायने नहीं रखता। हालांकि टीम के हारने के बाद भी उन्होंने सुनील नरेन के प्रदर्शन की तारीफ करते हुए ट्वीट किया है, जिसे लोग उनके बयान से जोड़ रहे हैं।