मुंबई के खिलाफ मैच में मिचेल स्टार्क ने एक ओवर में झटके 3 विकेट, फिर भी ट्रोलर्स नहीं छोड़ा पीछा

20
ipl

आईपीएल 2024 की नीलामी के दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स ने मिचेल स्टार्क पर 24.75 करोड़ रूपये की मोटी रकम खर्च की। मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच से पहले वह इस सीजन की रकम का कर्ज नहीं चुका पा रहे थे। वही एमआई के खिलाफ स्टार्क अपने विंटेज अंदाज में दिखे।

इस मैच के दौरान उन्होंने ईशान किशन को क्लीन बोल्ड कर केकेआर को पहली सफलता दिखाई और इसके बाद उन्होंने आखिरी ओवर में 3 विकेट लेकर के एमआई की टीम को 145 रन पर ही ढेर कर दिया और केकेआर की टीम 24 रनों से जीत दिलाई।

आपको बता दे, एमआई और केकेआर के मैच के दौरान मिचेल स्टार्क ने 3.5 ओवर में 33 रन खर्च कर कुल चार विकेट चटकाए। यह उनका इस सीजन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है वही स्टार्क को अपने पूराने रूप में लौटता देख क्रिकेटर उनकी जमकर तारीफ कर रहे है।

वहीं दूसरी तरफ फैंस सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। कुछ फैंस का कहना है कि टी20 वर्ल्ड कप नजदीक आ रहा है इस वजह से स्टार्क की फॉर्म में लौट रहे है। वहीं कुछ का कहना है कि रोहित शर्मा की टीम के खिलाफ स्टार्क ने वर्ल्ड कप का टीजर दिखा दिया है।