MI vs KKR के मैच के मैच के दौरान यदि रोहित शर्मा ने दिखाया कमाल तो टूट सकते है कई रिकॉर्ड, डेविड वॉर्नर भी रह जाएंगे पीछे

23
mi

मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच शुक्रवार को आईपीएल 2024 का 51 वां मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होने जा रहा है, इस मुकाबले में रोहित शर्मा एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर सकते है कोलकाता के खिलाफ मुकाबले में रोहित के पास में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन सकते है, मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने कोलकाता के खिलाफ 32 मैच खेलते हुए 1040 रन बनाए है।

कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड डेविड वार्नर के नाम है जिन्होंने 28 मैच में 1093 रन बनाए हैं। मुंबई इंडिंयस के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को डेविड वार्नर को पीछे छोड़ने के लिए सिर्फ 54 रन की जरूरत है वही रोहित शर्मा मुंबई के अलावा आईपीएल केआर के खिलाफ डेक्कन चार्जर्स के लिए भी खेल चुके है।

32 मैचों में रोहित ने नाइट राइडर्स के खिलाफ एक शतक और छह अर्द्धशतक बनाए है और दो मौकों पर अपना खाता भी नहीं खोल पाए है, उन्होंने 2012 में केकेआर के खिलाफ शतक ठोका था। डेविड वॉर्नर और रोहित ही ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ एक हजार से अधिक रन बना चुके है।