GT vs RCB : कोहली और जैक्स ने मिलकर उड़ाए गुजरात टाइटंस के होश, 16 ओवर में बनाया 206 का स्कोर

22
gt

रविवार को आईपीएल 2024 के 45 वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने गुजरात टाइटंस को 9 विकेट से हराकर के जीत हासिल की है। गुजरात अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में गुजरात की टीम ने 200/3 का स्कोर खड़ा किया। वही आरसीबी ने 16 ओवर में एक विकेट के नुक्सान पर 206 रन बनाकर जीत अपने कब्जे में कर ली।

इस मैच के दौरान पंजाब के विल जैक्स ने तूफानी शतक ठोका। उन्होंने 41 गेंदों में 5 चौकों और 10 छक्कों की मदद से रन जुटाए। जैक्स ने विराट कोहली के साथ दूसरे विकेट लिए 166 रन की साझेदारी की।

वही कोहली ने 40 गेंदों में 70 रनों की धमाकेदार पार खेली। उन्होंने 6 चौके और 3 छक्के लगाए। वही कप्तान फाफ डुप्लेसी ने 12 गेंदों में 24 रन बनाए।

आपको बता दे, आरसीबी की टीम के लिए यह मैच जितना काफी जरूरी था क्योकि अब टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर होने के कगार पर पहुंच गयी थी। आरसीबी के 10 मैचों में 6 अंक हो गए और वह पॉइंट्स टेबल में दसवें पायदान पर पहुंच गयी थी।