केरल और तमिलनाडु के तटीय इलाकों में रह रहे लोगो और मछुआरों के लिए सरकार की तरफ अलर्ट जारी कर दिया गया है शनिवार रात से रविवार सुबह 11 बजे तक समुद्र में ऊँची लहरें उठ सकती है मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक ‘‘इस अवधि के दौरान समुद्र में 0.5 से 1.5 मीटर ऊंची लहरें उठने की संभावना बताई गयी है।
मौसम विभाग के मुताबिक, नौकाओं और समुद्र के बीच उचित दूसरी बनाए रके उनके आपस में टकराने से टाला जा सकता है मछ्ली पकड़ने के उपकरणों की सुरक्षा का रखनी चाहिए वही लोगो को तटों से दूर रहने की सलाह दी गयी है, हिन्द महासागर के दक्षिणी इलाकों में तेज हवा चलने के परिणामस्वरूप समुद्र में ऊँची हवाई उठती है, ऐसे स्थिति को कल्लक्कडल’ नाम से जाना जाता है।