64MP वाला कैमरे वाला Google का पावरफुल फोन हुआ लांच, कीमत को लेकर हुआ खुलासा

24
Google Pixel 8a

गूगल अपने नए स्मार्टफोन- Google Pixel 8a को लांच करने की तैयारी कर रहा है कंपनी अपने इस फोन को Google I/O 2024 इवेंट में लांच कर सकती है लांचिंग से पहले यह फोन काफी ज्यादा चर्चा में बना हुआ है वही आए दिन इससे जुड़ी लिंक्स सामने आ रही है ऐसे में अभी नया अपडेट सामने आया है जिसमें इस फोन के स्पेसिफिकेशन और इसकी कीमत को लेकर के खुलासा किया गया है इस फोन के सारे स्पेसिफिकेशन को X पोस्ट पर शेयर किया गया है तो आइए जान लेते है इसमें मिलने खास ऑफर के बारे में जान लेते है।

Google Pixel 8a

कंपनी इस फोन में 6.1 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले देने वाली है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। इस फोन में ऑफर किए जाने वाला डिस्प्ले का पीक ब्राइटनेस लेवल 2000 निट्स का होगा। इसके साथ ही कंपनी इसमें डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास 3 भी ऑफर करने वाली है।

Google Pixel 8a

188 ग्राम वाले इस फोन का साइज 152.1 x 72.7 x 8.9 mm होगा। गूगल का यह फोन 8जीबी की LPDDR5x रैम और 256जीबी के UFS 3.1 स्टोरेज के साथ में आता है। इस फोन की कीमत यूरोप में 549 यूरो करीब 49 हजार रुपये तक होगी। वही गूगल पिक्सल 8a चार कलर ऑप्शन- बे, लाइम ग्रीन, ऑब्सिडियन और पोर्सिलेन के विकल्प में आता है।