गर्मियों की मौसम में छुट्टियों की वजह से लोगों का आना जाना बढ़ जाता है ऐसे में ट्रेनों में भीड़ बढ़ जाती है, बढ़ते हुए यात्री भार को देखते हुए रेल मंत्रालय की तरफ से ट्रेनों में 43 % तक की बढ़ोतरी की गयी है इससे यात्रियों को आने जाने में सुविधा होगी। वही रेल मंत्रालय का एक बयान में कहना है कि यात्रियों कि सुविधा को सुनश्चित करने और गर्मियों के दौरान यात्रा की मांग को सुनिश्चित करने के इरादे से 9,111 फेरों का संचालन करने जा रहा है।
रेल मंत्रालय का कहना है कि इस सीजन में यात्रियों कि बढ़ती हुई संख्या को ध्यान में रखते हुए 6,369 अतिरिक्त ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है इस तरह ट्रेनों के फेरों में 2742 की बढ़ोतरी दर्ज कि जाएगी जो यात्रियों की मांग पूरी करने और उन्हें उचित व्यवस्था उपलब्ध करवाने में सक्षम होगी। ऐसे में पश्चिम रेलवे की तरफ से 1,878 ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है और उत्तर पश्चिम रेलवे 1,623 अतिरिक्त ट्रेन चलाएगा जबकि दक्षिण मध्य रेलवे 1,012 और पूर्व मध्य रेलवे 1,003 ट्रेनें संचालित की जाएगी।