iPhone यूजर्स के लिए आ रहा हैं AI जैसा मजेदार फीचर्स, कंपनी की तरफ जारी हुई अपडेट

23
iphone

ऐपल की ओर से नया iPhone 16 इस साल के सितंबर में पेश किया जाएगा। लेकिन इससे पहले मौजूदा यूजर्स को बड़ा अपडेट मिलने वाला हैं कंपनी iOS 18 रिलीज करने जा रही हैं और इस इस नेक्स्ट जेनरेशन ऑपरेटिंग सिस्टम में ढेरों आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस वाले फीचर्स यूजर्स को मिल सकते हैं। वही iPhone यूजर्स को AI जैसे फीचर्स भी मिल सकते हैं।

Apple Insider की रिपोर्ट में हाल ही में खुलासा किया गया हैं कि iOS 18 में यूजर्स को एक नया AI टूल मिलेगा, जिसकी मदद से लंबे टेक्स्ट्स को समराइज करने में आसानी होगी वही इसे आसानी से रीड किया जा सकता हैं। इस फीचर को सफारी ब्राउजर व अन्य ऐप्स का हिस्सा बनाया जा सकता है।

यह फीचर इंटरनेट कनेक्शन के बिना काम करेगा और इसे iPads के साथ Macs का हिस्सा भी बनाया जाएगा। iOS 18 से जुड़ी नई आधिकारिक जानकारी 10 जून से 14 जून, 2024 के बीच WWDC 2024 इवेंट में की जा सकती हैं ।