तमिलनाडु में क्लीन स्वीप की उम्मीदें बढ़ी, नहीं पड़ेगा मोदी और शाह के दौरे का कोई प्रभाव, बोले पी चिदंबरम

17
P Chidambaram

लोकसभा चुनाव के दौरान तमिलनाडु में आज 39 सीटों पर मतदान के लिए प्रक्रिया शुरू हो गयी है इस बीच पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता पी.चिदंबरम ने मिडिया रिपोर्ट से बातचीत की है उनका कहना है, पीएम मोदी और गृह मंत्री शाह ने तमिलनाडु के लोगों को ठेस पहुंचाई है।

उन्होंने तमिलनाडु के विकास के लिए उचित धनराशि नहीं दी है वही पी चिदंबरम ने दावा किया कि तमिनाडु और पुडुचेरी में इंडिया ब्लॉक क्लीन स्वीप करेगा और इस बात में कोई संशय नहीं है कि तमिलनाडु में ज्यादातर लोग डीएमके के नेतृत्व वाली इंडिया ब्लॉक को वोट करेगा।

आपको बता दे, तमिलनाडु की शिवगंगा लोकसभा क्षेत्र से पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम कांग्रेस के उम्मीदवार है वही तमिलनाडु में 39 लोकसभा सीटें हैं। और कांग्रेस और डीएमके के बीच अलायंस है। ऐसे में कांग्रेस के कब्जे में 9 सीट आ सकती है वही तमिलनाडु में द्रविड़ राजनीति का दबदबा रहा है। पिछले चुनाव में डीएमके ने कांग्रेस, वाम और अन्य गठबंधन ने 38 सीटों पर कब्जा किया है। और बीजेपी का यहाँ खाता भी नहीं खुल सका।