पूरा बॉलीवुड ही रेंट पर चल रहा है, आयुष्मान खुराना ने खोले बॉलीवुड के राज

15
ayushmann

आयुष्मान खुराना की एक्टिंग की की अक्सर दर्शक तारीफ करते हुए नजर आते है, आयुष्मान ने अपने करियर में अलग अलग किरदार निभाकर लोगो का दिल जीता है। वही फैंस आयुष्मान की एक्टिंग के अलावा उनके फैशन सेन्स के भी काफी दीवाने है वह बॉलीवुड के स्टालिश स्टार में से एक है अब हाल ही में आयुष्मान ने बॉलीवुड इंडस्ट्री के रेटिंग कल्चर को लेकर के बार की है इतना ही नहीं आयुष्मान का कहना है कि पूरा बॉलीवुड ही रेंट पर है।

आयुष्मान ने बताया कि पूरा बॉलीवुड रेंट पर है। आपको क्या लगता है हम कपड़े खरीदते हैं? हम स्टाइलिस्ट हायर करते हैं, वो कपड़े सोर्स करते हैं और फिर वापस कर देते हैं। हम इतने सारे कपड़े लेकर के कहां जाएंगे।

इसके अलावा जब आयुष्मान से जब पूछा गया कि बॉलीवुड एक्टर का स्टाइल पसंद है तो इस उन्होंने जवान दिया है दिलजीत दोसांझ का नाम लिया। उन्होंने कहां कि दिलजीत ने अपने फैशन को ग्लोबल स्टेज तक पहुंचाया जा सके। वह काफी शानदार है। आयुष्मान ने बताया कि उनके भाई उन्हें स्टाइल करते थे और वह उन्हें बदले में पॉकेट मनी देते थे। वह बोले, मैंने बोला तू मुझे स्टाइल करदे, घर के पैसे घर में आ जाएंगे।इसके जवाब में उन्होंने कहां मेरे पास समय नहीं है, मैं खुद स्टार बन गया हूँ।