लव सेक्स और धोखा-2 के प्रमोशन के दौरान कारण जौहर के साथ में दोस्ती को लेकर बोले डायरेक्टर दिवाकर बनर्जी

22
love

जल्द ही बॉक्स ऑफिस पर फिल्म लव सेक्स और धोखा-2 रिलीज होने जा रही है इस फिल्म के निर्देशक दिबाकर बनर्जी ने किया है इन दिनों दिबाकर अपनी फिल्म के प्रमोशन में जुटे हुए है। ऐसे में दिबाकर ने अपने यूट्यूब पॉडकास्ट के दौरान करण जौहर के साथ अपनी दोस्ती को लेकर बारे में बताया है उनका कहना है कि कारण जौहर अक्सर अपने आस पास के लोगो का खास ख्याल रखते है।

आपको बता दे, दिबाकर बनर्जी और करण जौहर ने बॉम्बे टॉकीज़, घोस्ट स्टोरीज़ और लस्ट स्टोरीज़ जैसी एंथोलॉजी में एक साथ में काम किया है और उन्होंने बताया कि वह भले ही किसी कारणवश मिल नहीं पाए हो लेकिन जब वह मिलते है तो पूरी दोस्ती कामयाब रहती है। बनर्जी ने बताया कि कारण जौहर ने ही इस दोस्ती की शुरुआत की थी।