शनिवार को जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में हुए राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चेलेंजर्स बेंगलुरु के मैच के दौरान RCB को करारी हार का सामना करना पड़ा। इस मैच के दौरान RR को चीयर करती हुई एक महिला पर फैन की नजरें अटकी की अटकी रह गयी। आपको बता दे, इस महिला फैन ने अपनी जर्सी ही बदल ली, जिसका वीडियो सोशल मीडिया के ऊपर तेजी के साथ में वायरल हो रहा है।
RR और RCB के मैच के दौरान दिखा अनोखा नजारा
शनिवार को हुए RR और RCB के मैच के दौरान विराट कोहली ने अपने आईपीएल करियर का आठवां शतक ठोका। विराट कोहली ने इस मैच के दौरान 72 गेंदों में 113 रनों की नाबाद पारी खेली है विराट ने अपनी पारी के दौरान 12 चौके और 4 छक्के लगाए है विराट कोहली ने जैसे ही अपना शतक पूरा किया तो फैंस की चेहरे खिल गए और लोग सेलब्रेट करने लगे। और इस दौरान एक महिला फैन ने अपनी जर्सी ही बदल डाली।
आपको बता दे पहले यह महिला RR को चीयर कर रही थी। लेकिन जैसे ही विराट ने शतक लगाया तो यह अचानक से पलट गयी। और महिला RR की जर्सी उतारकर RCB की जर्सी पहन ली। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया के ऊपर तेजी के साथ में वायरल हो रहा है।