तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने आमजन से भीषण गर्मी, कड़ी धूप और लू से बचने के लिए सतर्कता बरतने के लिए कहा है। उनका कहना है कि बढ़ती हुई गर्मी और लू से बचने के लिए हमें सावधानी बरतनी चाहिए।
गर्म हवा और लू का शरीर के लिए काफी नुकसानदायक होती है इस संबंध में उन्होंने विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि सरकारी चिकित्सकों से प्रभावित लोगों का इलाज करने का निर्देश जारी किया गया है। वही उनका कहना है लोगों को गर्मी से बचने के के पर्याप्त सुविधा दी जाए। साथ ही समय पर दवाइयों उपलब्ध करवाई जाए।