8GB रैम और 80W फास्ट चार्जिंग वाला यह स्मार्टफोन खरीदें, 10 हजार से भी कम में, देखिए डिटेल्स

19
Vivo Y100 4G

वीवो एक के बाद में एक स्मार्टफोन की लांचिंग कर अपने पोर्टफोलियो का विस्तार कर रहा है हाल ही में ब्रांड ने अपने नए मॉडल – Vivo Y18, Y18e, Y38 और V30e की लनचिंग की है, अब हाल ही में वीवो Y सीरीज़ का नया स्मार्टफोन Vivo Y100 4G लांच किया गया है, यह स्मार्टफोन Vivo V30 Lite का रीब्रांडेड वर्जन के साथ में आता है।

Vivo Y100 4G

Vivo Y100 4G स्मार्टफोन 6.67-इंच E4 AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है, जिसमें 1080×2400 पिक्सेल रिजॉल्यूशन, 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 1800 निट्स की ब्राइटनेस का सपोर्ट मिल जाता है इस फोन स्नैपड्रैगन 685 प्रोसेसर है, जो 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आता है।

Vivo Y100 4G

इस फोन में आपको दो कैमरे एक 50 मैगपिक्सल और दूसरा 8 मेगापिक्ससल का दिया गया है। इसके साथ ही इस स्मार्टफोन में 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दी गयी है जो एंड्रॉयड 14 ओएस पर काम करती है।

Vivo Y100 4G

वही सेफ्टी के लिए इसमें आपको इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है, इसकी कीमत की बात करे तो आप इसे मात्र 8,999 रुपये की शुरूआती कीमत पर खरीद सकते है।