Samsung के पुराने फ़ोन में हुआ बड़ा अपडेट, अब इन फ़ोन्स में शामिल होंगे AI फीचर्स

45
Samsung

इंडिया के सबसे फेमस स्मार्टफोन ब्रांड सैमसंग आने कई समर्टफोन में AI फीचर्स दे रहा है सैमसंग अपने इन फ़ोन्स में One UI 6.1 update नाम से अपडेट जारी कर दिया है इस लिस्ट में कई फोल्ड और टैब फोन शामिल है आपको बता कंपनी पहले भी अपनी S24 सीरीज के फ़ोन्स में AI फीचर्स को लांच कर चुकी है।

Samsung

अब तक 100 मिलियन से अधिक लोग AI फीचर का इस्तेमाल कर चुके है। लेकिन हाल ही में कंपनी की तरफ से फैसला किया गया है कि वह अपने 2022 के डिवाइस को भी अपडेट वर्जन के साथ में लांच करेगी।

Samsung

सैमसंग के इन फ़ोन्स में मिलेंगे AI फीचर्स

सैमसंग गैलेक्सी S22 सीरीज
सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 4
सैमसंग गैलेक्सी Z फ्लिप 4 फोल्डेबल फोन
सैमसंग गैलेक्सी टैब S8 सीरीज टैबलेट