रियलमी सी65 5G देख खुश हुए इंडिया वाले, कम कीमत में मिल रहे है जबरदस्त फीचर्स

22
realme c65

रियलमी का फास्टेस्ट एंट्री-लेवल 5G इंडिया में लांच हो चुका है, पिछले कुछ दिनों से चर्चा में बना रियलमी सी65 5जी इंडिया के मार्केट में दमदार एंट्री कर चुका है, कीमत कम होने और इसमें मिलने वाले फीचर्स और डिजाइन की वजह से यह फोन ग्राहकों का काफी ज्यादा पसंद आ रहा है।

Realme C65 5G

आज से इस फोन की बिक्री भी शुरू हो चुकी है, फोन पर जबरदस्त सेल चल रही है जहां से आप इसे कम कीमत में खरीद सकते है, तो आइए रियलमी सी65 5जी की कीमत, सेल डेट और खासियत के बारे में जान लेते है।

Realme C65 5G

भारत में रियलमी सी65 5जी को दो वेरिएंट के साथ में लांच किया गया है इसकी बिक्री 26 अप्रैल शाम को 4 बजे से शुरू हो रही है ये फोन खरीदने के लिए आप रियलमी की ऑफिशियल साइट और फ्लिपकार्ट पर जा सकते है यहाँ इस फोन पर जबरदस्त डिस्काउंट मिल रहा है।

यहाँ से आप सी65 5जी का 6GB रैम + 128GB स्टोरेज और 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वाले वेरिएंट को को 13,999 रुपये से 15,999 रुपये तक खरीद सकते है। इसके साथ ही पहली सेल में ग्राहकों को एक हजार रूपये का एक्स्ट्रा बेनिफिटिस मिल रहा है।