मयंक यादव को लेकर के BCCI ने लिया बड़ा फैसला, मिल सकती है वर्ल्ड कप में जगह

15
BCCI

पिछले कुछ समय से अनहेल्दी चल रहे तेज गेंदबाज मयंक यादव को लेकर के एक अच्छी खबर सामने आ रही है मयंक यादव ने अपने फिटनेस पास किया है अब वह लखनऊ सुपर जायंट्स के अगले मुकाबले में खेलते हुए दिख सकते है।

आपको बता दे, टी 20 वर्ल्ड कप के लिए टीम का जल्द ही ऐलान किया जा सकता है वही चर्चा हो रही है मयंक यादव को टीम में जगह मिल सकती है इस आईपीएल में मयंक प्रदर्शन देखकर फैंस काफी खुश दिख रहे है वह टी20 विश्व कप में जाने का मौका निकाल रहे है।

मयंक यादव ने बेहद शानदार अंदाज में आईपीएल की शुरुआत की थी, उन्होंने पहले दो मैचों में तीन तीन विकेट लिए थे और इस वजह से उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया था इतना ही नहीं मयंक ने लगातार 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी की। हालांकि तीसरे मैच में साइड स्ट्रेन के चलने के कारण वह बाहर हो गए थे। इसके बाद से वह लगातार बाहर है, वह पिछले कुछ समय से नेट्स पर बॉलिंग कर रहे है। लेकिन खबर आ रही है कि उन्हें खेलने के लिए मना किया है।