उर्फी के खूबसूरत गाउन, तालियां बजाते ही उड़ने लगी तितलियाँ, देखकर यूजर बोले-”पहली बार कुछ ढंग का पहना है” वीडियो वायरल

16
उर्फी

इंटरनेट पर अपने लुक को लेकर के चर्चा में बनी रहने वाली उर्फी ने हाल ही में एक बार फिर से अपने लुक से फैंस को हैरान कर दिया है, अब एक फिर से उर्फी के न्यू लुक की तस्वीरें सामने आ रही है, इन तस्वीरों में उर्फी यूनिक गाउन में नजर आ रही है हमेशा अपने लुक और अटपटी आउटफिट को लेकर ट्रोल होने वाली उर्फी, इस बार अपने खूबसूरत गाउन की वजह से तारीफें बटोरती है,

उर्फी

वैसे तो उर्फी का यह गाउन बेहद सिंपल है, लेकिन जैसे ही उन्होंने पैपराजी के सामने ताली बजाई तो गाउन में बनी पत्तियों से आर्टिफिशल तितलियां बाहर निलकने लगी जिसे देख सभी हैरान रह गए।

उर्फी

उर्फी की इस वीडियो को देखने के बाद में यूजर्स जमकर तारीफ कर रहे है,एक का कहना है कि पहली बार कुछ ढंग का लगा है, एक अच्छी ड्रेस, ये अच्छी है, पहली बार मुझे अच्छी लगी। लुकिंग प्रिटी और यहां तक कुछ लोग उर्फी को डॉल बता रहे है। उर्फी की यह ड्रेस वकाई में बेहद कमाल की है इस तरह की ड्रेस पहली किसी ने नहीं पहनी है।