हूबहू माधुरी दीक्षित की तरह उनके गाने पर डांस करती हुई दिखी टीवी की संध्या, देखकर खुद माधुरी भी हुई इंप्रेस

21
madhuri dikshit

टीवी के पॉपुलर सीरियल ‘दीया और बाती’ से घर में पहचान बनाने वाली संध्या यानि की दीपिका सिंह ने हाल ही में सीरियल मंगल लक्ष्मी से छोटे पर्दे से फिर से वापसी की है एक लंबे ब्रेक के बाद में दीपिका एक बार फिर से टीवी पर लौटी है और पिछले कुछ दिनों में इस शो के प्रमोशन के लिए डांस दीवाने के सेट पर पहुंची है वही दीपिका यहाँ माधुरी दीक्षित के सामने उनके सुपरहिट सांग पर डांस कर रही है जिन्हें देखने के बाद में धक धक गर्ल काफी इंप्रेस हुई।

दीपिका सिंह मंगल लक्ष्मी में मंगल नाम की महिला का किरदार निभा रही है जब दीपिका इस शो के प्रमोशन के लिए डांस दीवाने के सेट पर पहुंची तो वह अपने सीरियल वाले लुक में दिखी। इस दौरान उन्होंने पीले रंग की बॉर्डर वाली साड़ी के साथ में लाल ब्लाउज पहना हुआ है इस दौरान वह हूबहू वैसे ही स्टाइल में दिखी जैसे मंगल लक्ष्मी में दिखती है।