बिग बॉस 16 की इस कंटेस्टेंट ने खोले घर के सारे राज, क्या वास्तव में घर में होता है स्क्रिप्टेड

15
tina

बिग बॉस 16 में नजर आई टीवी एक्ट्रेस टीना दत्ता ने हाल ही में अपने यूट्यूब पॉडकास्ट में बिग बॉस से जुड़े कई राज खोले है। इस पॉडकास्ट में टीना दत्ता ने मुंबई में अपने स्ट्रगल से लेकर बिग बॉस में होने वाली दोस्तियों के बारे में बताया है। टीना दत्ता ने पॉडकास्ट चैनल में बताया कि आखिर उन्हें उतरन शो में उन्हें ब्रेक कैसे मिला।

कैसे मिला उतरन में काम?

टीना दत्ता ने बताया कि उस समय बालाजी टेलीफिल्म्स का शो ‘कोई आने को है’ में काम कर रही थी। उसका शूट करने के बाद वह फिर से कोलकाता चली गयी। कोलकाता में वह बंगाली सीरियल में काम कर रही थी। इस दौरान उनके पास ‘उतरन’ के प्रोड्यूसर्स का ऑडिशन के लिए कॉल आया लेकिन टीना ने ऑडिशन देने के लिए मना कर दिया।

टीना दत्ता ने बताया कि उस समय फ्लाइट का किराया काफी ज्यादा है और उनके लिए फ्लाइट से आना जाना काफी मुश्किल पड़ रहा था। उतरन के प्रड्यूसर्स ने कोलकाता में ही ऑडिशन्स लेने के लिए जिसके बाद में टीना दत्ता ने उतरन के लिए ऑडिशन दिया। ऑडिशन के 5 दिन बाद में उनके पास में कॉल आया कि उन्हें उतरन के लिए कास्ट कर लिया गया है।

लेकिन एक बार फिर से प्रोड्यूसर ने उन्हें बाहर कर दिया था। लेकिन टीना ने एक इंटरव्यू में बताया की इस शो ने उनके जीवन को बदल दिया। उन्हें ख़ुशी है उन्हें इस में काम करने का अवसर मिला।