सालार 2 में प्रभास के साथ में नजर आएगी यह एक्ट्रेस, पहले भी दे चुकी कई हीट फिल्में

17
Salaar 2

बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी अपनी बैक टू बैक हीट फिल्मों के लिए जानी जाती है बॉलीवुड ही नहीं वह साउथ के सुपरस्टार के साथ भी काम कर चुकी है, वह जल्द ही सालार 2 में दिख सकती है वही मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कियारा को सालार 2 में स्पेशल रोल मिल सकता है, हालाँकि एक्ट्रेस की तरफ से इसे लेकर के कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

एक रिपोर्ट के मुताबिक सालार 2 में प्रभास के साथ में कियारा आडवाणी की जोड़ी एक साथ में नजर आ सकती है, यदि ऐसा होता है तो दोनों की जोड़ी बड़े पर्दे पर काफी हीट हो सकती है वही ऐसे में ‘सालार 2’ से श्रुति हासन का पत्ता कट सकता है।

लेकिन इसे लेकर के ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है। कियारा आडवाणी ‘सालार 2’ में फीमेल लीड रोल में दिख सकते है वही फिलहाल किरदार को लेकर तो जानकारी नहीं है। वहीं ‘सालार 2’ के मेकर्स की तरफ से कियारा को लेकर के कोई रिएक्शन नहीं आया है।