तापसी पन्नू ने चोरी छिपे उदयपुर में रचाई शादी, नहीं किए कियारा-अनुष्का की तरह लाखों रूपये वेस्ट

15
tappasi

हाल ही में तापसी पन्नू ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड बेडमिंटन प्लेयर मैथियास बोए से उदयपुर में शादी कर ली है। शादी को सीक्रेट रखने के लिए एक्ट्रेस ने फिल्म इंडस्ट्री से कुछ खास लोगों को इनवाइट किया। इस शादी में कुछ परिवार और कुछ खास दोस्तों की मौजूदगी में बेहद साधारण तरीके से पूरा किया है सिंपल फंक्शन हुए और साधारण सा शादी का जोड़ा जिसके लिए एक्ट्रेस ने न के बराबर पैसे खर्च किए। तापसी ने अपनी शादी के लिए दुल्हन लाखों रूपये बर्बाद नहीं किए है।

फिल्म इंडस्ट्री में ग्रैंड शादी और वेडिंग लुक पर लाखों रूपये खर्च करने का चलन है, यहाँ कैटरीना कैफ, आलिया भट्ट, सोनम कपूर, अनुष्का शर्मा जैसी एक्ट्रेसेज ने अपने वेडिंग लहंगे के लिए डिजाइनर्स को लाखों रूपये खर्च किए। वही ज्वेलरी और मेकअप पर अलग से खर्च किए है लेकिन तापसी उदयपुर में हुई शादी में जो सूट सलवार का सेट पहना था वहीं किसी डिजाइनर ने बल्कि एक्ट्रेस की किसी कॉलेज दोस्त ने डिजाइन किया है।