Home ENTERTAINMNET इस हसीना को डेट कर रहे है सनी कौशल, ‘द ग्रेट इंडियन...

इस हसीना को डेट कर रहे है सनी कौशल, ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो में पहुंचने पर कपिल शर्मा ने किया खुलासा

Sunny Kaushal

टीवी का ”द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ जिसे कपिल शर्मा होस्ट कर रहे है इस शो को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है इस शो के अब तक 3 एपिसोड आ चुके है, शनिवार को आए चौथे एपिसोड में कौशल ब्रदर्स धूम मचाने के लिए पहुंचे है शो के दौरान दोनों भाइयों ने एक दूसरे की टांग खींची। इसके साथ साथ ही दोनों ने एक दूसरे की अजीब गरीब आदतों के बारे में भी बताया। यानि इस दिन शो में काफी मस्ती मजाक देखने को मिला। इस दौरान कपिल ने सनी कौशल की पर्सनल लाइफ से जुड़ा एक खुलासा किया है।

इस शो के दौरान कपिल शर्मा विक्की और सनी से बातचीत करते हुए उनसे पूछते है, वैलेंटाइन जो होता है, 14 शरवरी को होना चाहिए।’ फिर कपिल तुरंत की खुद को करेक्ट करते हुए कहते हैं, मेरा मतलब 14 फरवरी को होना चाहिए। कपिल के मुंह से शरवरी शंकर सनी कौशल शर्मा जाते है इसके बाद वह विक्की कौशल से कहते है कि ये तेरे जवाब का जवाब का वेट नहीं कर रहा , बस पंच पर पंच मार रहा है इस पर दोनों भाई अपनी हंसी को रोक नहीं पाए।

सनी कौशन

बता दे सनी कौशन और एक्ट्रेस शरवरी वाघ को लेकर कई बार चर्चा हो चुकी है कि दोनों एक-दूसरे को सीक्रेटली डेट कर रहे हैं। दोनों को कई बार साथ में देखा गया है उनकी ब्रेकअप की खबरे भी आए लेकिन दोनों ने इसे लेकर कोई रिएक्शन नहीं दिया।

Exit mobile version