Home ENTERTAINMNET कुशाल टंडन के साथ सगाई की खबरों को लेकर के शिवांगी जोशी...

कुशाल टंडन के साथ सगाई की खबरों को लेकर के शिवांगी जोशी का पोस्ट, लिखा- ‘I love…’

shivangi joshi

टीवी एक्ट्रेस को लेकर के अक्सर कई खबरें आती रहती है इनमें से कुछ खबरें सच होती है कुछ अफवाह ही होती है इन दिनों टीवी एक्ट्रेस शिवांगी जोशी और एक्टर्स कुशाल टंडन की सगाई को लेकर के अफवाह चल रही है, इन खबरों के बीच शिवांगी जोशी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक क्रिप्टिक पोस्ट लिखा है।

शिवांगी जोशी ने इंग्लिश में लिखा- ‘आई लव रूमर्स, मुझे अपने बारे में ही कुछ बेहतरीन चीजें पता चलती हैं, जो मुझे कभी पता ही नहीं थीं।”शिवांगी की यह खबरें अफवाह बताई जा रही है। सोनी टीवी के सेट पर कुशाल टंडन और शिवांगी जोशी का शो बरसातें मौसम प्यार का में एक साथ में काम किया है, सेट पर काम करते करते दोनों के बीच अच्छा बांड बन गया है।

shivani

फ़िलहाल दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे है, इस शो को खत्म होने के बाद में खबर आ रही है कि शिवांगी और कुशाल जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले है लेकिन हाल ही की पोस्ट से साफ जाहिर होता है कि ये खबरें साफ झूठी है।

Exit mobile version