टीवी एक्ट्रेस को लेकर के अक्सर कई खबरें आती रहती है इनमें से कुछ खबरें सच होती है कुछ अफवाह ही होती है इन दिनों टीवी एक्ट्रेस शिवांगी जोशी और एक्टर्स कुशाल टंडन की सगाई को लेकर के अफवाह चल रही है, इन खबरों के बीच शिवांगी जोशी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक क्रिप्टिक पोस्ट लिखा है।
शिवांगी जोशी ने इंग्लिश में लिखा- ‘आई लव रूमर्स, मुझे अपने बारे में ही कुछ बेहतरीन चीजें पता चलती हैं, जो मुझे कभी पता ही नहीं थीं।”शिवांगी की यह खबरें अफवाह बताई जा रही है। सोनी टीवी के सेट पर कुशाल टंडन और शिवांगी जोशी का शो बरसातें मौसम प्यार का में एक साथ में काम किया है, सेट पर काम करते करते दोनों के बीच अच्छा बांड बन गया है।
फ़िलहाल दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे है, इस शो को खत्म होने के बाद में खबर आ रही है कि शिवांगी और कुशाल जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले है लेकिन हाल ही की पोस्ट से साफ जाहिर होता है कि ये खबरें साफ झूठी है।