वरुण नताशा के बेबी शॉवर की तस्वीरें देख केक पर अटकी फैंस की निगाहें, कर रहे अलग अलग कमेंट

32
varun

आपको बता दे बॉलीवुड के बेस्ट कपल वरुण और नताशा जल्द ही पेरेंट्स बनाने जा रहे है कपल ने इस बात की जानकारी खुद फैंस को दी है। आज कपल अपना बेबी शॉवर बना रहा है ऐसे में मीरा राजपूत ने कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया के ऊपर शेयर की है केक देखकर कहा जा सकता है बेबी शॉवर के लिए टेडी थीम रखी गयी थी।

वरुण धवन ने अपनी वाईफ नताशा के लिए काफी अच्छा प्लान बनाया है, और बेबी शॉवर के लिए कुछ खास तैयारियां की है, और उन्होंने इस दौरान कुछ खास लोगो को बुलाया है, जिनमें मीरा राजपूत भी शामिल है, जिन्होंने हाल ही में कुछ इनसाइड तस्वीरें शेयर की है। जो सोशल मीडिया के ऊपर तेजी के साथ में वायरल हो रही है।

यह केक जान्हवी धवन के द्वारा किया गया है जिस पर लिखा गया है, ”कांग्रेचुलेशन वरुण और नताशा” टेडी स्टाइल वाले इस केक को देखने के बाद में लोग अलग अलग कमेंट कर रहे है।