समांथा ने अपने वेडिंग ऑउटफिट का किया कुछ ऐसा हाल, ” लोग बोले यही बाकि था”

16
samantha

सामंथा रुथ प्रभु और नागा चैतन्य को अलग हुए काफी टाइम हो चूका है दोनों अपनी लाइफ में खूब समय के मूव ऑन कर गए है, ऐसे में सामंथा ने अपने शादी के पहले के आउटफिट का कुछ ऐसा किया जिसके बारे में कोई सोच भी नहीं सकता है, हम सामंथा के क्रिश्चियन वेडिंग ऑउटफिट की बार कर रहे है, आपको बता से सामंथा का गाउन व्हाइट कलर का ऑफ शोल्डर रहा है इस खूबसूरत गाउन का सामंथा ने ऐसा कुछ किया।

डिजाइनर क्रेशा बजाज जिन्होंने यह गाउन बनाया था, उन्होंने उसे अब ऐसा स्टाइल दिया है कि आप भी कहेंगे वाह। उस व्हाइट गाउन को क्रेशा ने ब्लैक कलर का कॉरसेट बना दिया, सामंथा उस आउटफिट को पहनकर हाल ही में एक अवार्ड शो में पहुंची है।

सामंथा ने डिजाइनर के इस ऑउटफिट को रीक्रिएट करने का प्रोसेस बताते हुए लिखा है कि एक नई याद बनाते हुए दुबारा से कोलेब्रेट किया जाए ताकि नई स्टोरी बताई जा सके। बता दें कि सामंथा ने नागा से साल 2017 में गोवा में शादी रचाई थी। दोनों ने लंबे रिलेशनशिप के बाद शादी की थी। हालांकि फिर 2021 में दोनों अलग होने के फैसले ने सबको को हैरान कर दिया। और अब दोनों हमेशा के लिए अलग हो गए।