RCB vs GT : विराट कोहली आउट होते हुए मैदान में छा गया सन्नाटा, पत्नी अनुष्का का रिएक्शन हुआ वायरल

26
virat kohli

आरसीबी की शुरुआत में विराट कोहली के मैदान में आने से लेकर के नूर अहमद की गेंद पर आउट होने तक स्टैंड में बैठी अनुष्का शर्मा भी परेशान हो उठी। अनुष्का का रिएक्शन सोशल मीडिया के ऊपर तेजी के साथ में वायरल हो रहे है। आपको बता दे, जीटी की टीम ने आरसीबी के सामने 148 रनों का लक्ष्य रखा था।

इस लक्ष्य का पीछा करने के लिए उतरी आरसीबी की शुरुआत काफी अच्छी रही लेकिन एक के बाद एक विकेट गंवाकर टीम संकट से घिरी हुई दिखी। ऐसे में कोहली के आउट होते ही मैदान में सन्नाटा छा गया।

इसी दौरान अनुष्का के चेहरे के हाव भाव भी पूरी तरह से बदल गए। अनुष्का के रिएक्शन को देखने के बाद में ऐसा लगा कि कोहली के आउट होने के बाद में कितनी ज्यादा दुखी है।