रणबीर और आलिया की लाड़ली राहा के निकल आए दांत, बड़ी होने के साथ बदल गया चेहरा

16
alia

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की लाडली बेटी राहा बॉलीवुड इंडस्ट्री की सबसे क्यूट स्टार एक्ट्रेस में से एक है। इस स्टार कपल ने राहा को क्रिसमस के खास मौके पर राहा को फैंस से मिलवाया है। तब से लेकर अब तक दोनों ने अपनी बेटी के चेहरे को छुपाने की कोशिश नहीं है।

हाल ही में राहा का एक और वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें उसके चेहरे में काफी बदलाव दिख रहा है। आलिया और रणबीर की लाडली राहा अपने दादा ऋषि कपूर की तरह नजर आ रही है। राहा के अब दांत आने लगे है वह बड़ी होती जा रही है। यह वीडियो में साफ दिख रहा है।

हाल ही में एक वीडियो सामने आया है जिसमें ब्रह्मास्त्र फिल्म के डायरेक्टर और रणबीर-आलिया के साथ राहा को स्पॉट किया गया है, इस वीडियो में अयान ने राहा को गोद में लिए एक एक रेस्टोरेंट से बाहर निकल रहे है ।

पैपराजी को देख वो ज्यादा देर बाहर रुके बिना सीधे अपनी गाड़ी में जा बैठे है। इस वीडियो में राहा एकदम अलग लग रही है उन्हें काफी परेशानी में देखा गया है। राहा जैसी जैसी बड़ी हो रही है वह बदलती जा रही है। अब राहा के दांत भी निकल आए है।