एक्शन नहीं बल्कि रोमांटिक-हॉरर फिल्म में दिखेंगे प्रभास, एक नहीं बल्कि 3 एक्ट्रेस के साथ में करेंगे डांस

14
prabhas

बाहुबली एक्टर प्रभास की फिल्म कल्कि रिलीज होने के तैयार है। कल्कि 2898 AD की पहली झलक फैंस देख चुके है और इस फिल्म के थियटर पर आने का इन्तजार कर रहा है इस बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है, दरअसल आपको बता दे, प्रभास के साथ में एक और बड़ी फिल्म के लिए डील हो गयी है इस बार प्रभास एक्शन नहीं बल्कि एक रोमांटिक फिल्म में हॉरर का तड़का लगाते दिख सकते है, इस फिल्म का नाम द राजा साब बताया जा रहा है जिसे कई भाषाओं तमिल, तेलुगू, हिंदी, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज किया जा सकता है।

आपको बता दे, पिछले कुछ समय से दर्शक हॉरर फिल्मों की तरफ आकर्षित ही रहे है और ऑडियंस को नई नई कहानियां पसंद आती है ऐसे में प्रभास ने द राजा साब के लिए साइन किया है इस फिल्म में जबरदस्त हॉरर कहानी का तड़का लगाया गया है इसके साथ ही इस फिल्म में एक शनदार सांग भी है जिसमें प्रभास एक नहीं बल्कि 3 एक्ट्रेस के साथ में रोमंटिक डांस करते दिख सकते है।