इस दिन रिलीज हो रही है पंचायत 3, होगी जीतेन्द्र कुमार की इस वेब सीरीज का रीमेक

16
panchayat

हाल ही में पंचायत का तीसरा सीजन हाल ही में ओटीटी पर दस्तक दे चुका है इस बात की पुष्टि अमेजन प्राइम वीडियो में की गयी है हालाँकि अभी तक मेकर्स ने ‘पंचायत 3’ की रिलीज डेट तो अनाउंस नहीं की है, लेकिन एक खुशखबरी यह है कि जितेंद्र कुमार की वेब सीरीज ‘पंचायत 1’ और ‘पंचायत 2’ का रीमेक बनने जा रहा है तो आइए जान लेते है इसकी डिटेल्स।

इन दो भाषाओं में बनेगा रीमेक

आपको बता दे, हाल ही में क्रिटिक तरण आदर्श ने सोशल मीडिया के ऊपर एक पोस्ट शेयर की है इसमें रण आदर्श ने लिखा, ‘पंचायत का अब तमिल और तेलुगू में रीमेक पर बनने जा रही है जो कि सबसे बड़े कंटेंट क्रिएटर्स में से एक है वह बाधाओं और सीमाओं को तोड़ने में सक्षम है, आपको बता दे, टीवीएफ फ्लेम्स, परमानेंट रूममेट्स और हॉस्टल डेज के तमिल और तेलुगू में रीमेक बनने जा रहा है तो आइए जान लेते है इसके बारे में।