Home ENTERTAINMNET करीना कपूर, तब्बू और कृति सेनन की फिल्म क्रू जल्द ही नेटफिल्क्स...

करीना कपूर, तब्बू और कृति सेनन की फिल्म क्रू जल्द ही नेटफिल्क्स पर होने जा रही है रिलीज, जानिए रिलीज डेट

crew

करीना कपूर, तब्बू और कृति सेनन की फिल्म क्रू ने ऑडियंस को खूब एंटरटेन किया है इसके साथ कमाई के मामले में यह फिल्म किसी से अलग नहीं है वही बिना किसी मेल एक्टर के क्रू ने बॉक्स ऑफिस पर डबल कमाई कर धमाका कर दिया है अब यह फिल्म OTT पर रिलीज होने के तैयार है वही 24 मई को क्रू नेटफिल्क्स पर दस्तक देने के लिए तैयार है जो लोग इस फिल्म को थियटर पर नहीं दिख सके है अब वह घर बैठकर आराम से यह फिल्म देख सकते है।


आपको बता दे, इस फिल्म में 3 एयरहोस्टेज की कहानी है जो अपनी बोरिंग जॉब से परेशान हो गई हैं और उन्हें पैसा कमाने के लिए गैर-क़ानूनी काम करती है, करीना, तब्बू और कीर्ति सेनन ने इस फिल्म शानदार एक्टिंग की है इसके साथ ही इस फिल्म में दिलजीत दोसांझ, कपिल शर्मा के छोटे किरदारों ने कहानी को और ज्यादा मज़ेदार बनाया है। इसके साथ ही यह फिल्म अब जल्द ही नेटफिल्क्स पर आने के तैयार है ऐसे में आप इस फिल्म को देखकर के लुफ्त उठा सकते है।

Exit mobile version