विवाह की पूनम का न्यू लुक देखकर फैंस हुए दीवाने, एयरपोर्ट पर हुई स्पोर्ट, फोटोज वायरल

15
poonam

आपने विवाह फिल्म तो अवश्य ही देखी होगी। इस फिल्म में नजर आई पूनम याद है जिसका लेटेस्ट लुक देखकर के आप हैरान रह जाएंगे। पूनम यानि अमृता राव का लुक बदल गया है।

पूनम

हाल ही में उन्हें एयरपोर्ट पर स्पोर्ट किया गया है, जहां उन्हें देखने के बाद में लोग उन्हें पहचान नहीं पाए है। आइए देख लेते है एक्ट्रेस की लेटेस्ट तस्वीरें।

पूनम


आपको बता दे, हाल ही में अमृता राव काम के सिलसिले से घर बाहर कहीं जा रही है लेकिन कहा? ये उन्होंने नहीं बताया है लेकिन फैंस अमृता राव के न्यू लुक को देखकर खुश दिख रहे है।

पूनम

वायरल हो रही फोटोज में अमृता बेहद सिंपल आउटफिट में दिखाई दी। उन्होंने पिंक-व्हाइट सूट पैंट में वह काफी क्यूट लग रही हैं। वह काफी फिट और क्यूट दिख रही थी। उनका ये सिंपल सा अंदाज ही फैंस को दीवाना बना रहा है। आपको बता दे, अमृता राव 42 साल की हो गयी है, वह कई एड्स कर चुकी है, उनकी फर्स्ट पब्लिक अपीरियंस Woh Pyar Mera नजर आई थी।