Home ENTERTAINMNET शिवांगी जोशी किलर एटीड्यूट पर अटकी फैंस की नजरें, देखकर बोले उफ्फ……..!

शिवांगी जोशी किलर एटीड्यूट पर अटकी फैंस की नजरें, देखकर बोले उफ्फ……..!

shivani

टीवी एक्ट्रेस शिवांगी जोशी इन दिनों स्क्रीन से दूर है, लेकिन वह अक्सर सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ में जुड़ी रहती है शिवांगी फैंस के साथ में अपने फैंस के लिए डांस वीडियो शेयर करती है और अपनी शानदार फोटोज से फैंस का दिल जीत लेती है, वह हर ऑउटफिट में काफी अच्छी दिखती है।

शिवांगी जोशी

एक्ट्रेस के साड़ी वाले लुक को देखने के लिए फैंस अक्सर काफी उत्सुक रहते है और इस बार शिवांगी जोशी वेस्टर्न लुक से फैंस को इम्प्रेस किया है शिवांगी की यह तस्वीरें सोशल मीडिया के ऊपर तेजी के साथ में वायरल हो रही है। इस तस्वीरों में एक्ट्रेस ने अपना लुक ग्रीन ब्रालेट के साथ प्रिंटेड प्लाजो पहना हुआ है।

शिवांगी जोशी

एक्ट्रेस ने अपना लुक कर्ली बालों के साथ में पूरा किया है, जिसमें वह काफी सुंदर लगी हैं। तस्वीरों में किलर एटीड्यूट देखने लायक है जिसमें एक्ट्रेस की अदाएं देखने लायक है, इसके साथ के उनके हर एक एक्सप्रेशन ने फैंस को खुश कर दिया है, जिस पर फैंस की निगाहें अटकी की अटकी रह गयी है।

Exit mobile version