पति की मौत के बाद भी आज भी सिंदूर और मंगलसूत्र पहनकर रहती है यह एक्ट्रेस, जानिए क्यों ?

18
rekha

हर एक सुहागिन महिला की निशानी सिंदूर लगाना और मंगलसूत्र से होती है लेकिन हिन्दू धर्म में एक मान्यता है कि पति की मौत के बाद में महिलाएँ 16 श्रृंगार नहीं करती है हालाँकि यह बात बॉलीवुड एक्ट्रेस रेखा के लिए जरा भी सही नहीं है रेखा आज भी किसी खास मौके पर सजधज के रहती है, उनके लुक को देखने के लिए दुनिया दीवानी है, रेखा के माथे का सिंदूर आज भी राज है और इस पर लोगों के बीच कंट्रोवर्सी बनी रहती है।

लोग यह जानने के लिए उत्सुक है कि आखिर पति की मौत के बाद भी रेखा किसके नाम का सिंदूर अपनी मांग में लगाती है रेखा सिंदूर और मंगलसूत्र पहनकर किसी दुल्हन की तरह सजकर क्यों रहती है, इस बात का खुलासा एक्ट्रेस ने खुद किया है, वह सीधे शूटिंग के बाद शादी में पहुंची थीं और सिंदूर, मंगलसूत्र उतारना भूल गई थीं।

उन्होंने कहा इसके बाद वह लोगों के रिएक्शन से परेशान नहीं होती हैं। रेखा का कहना है कि सिंदूर उन पर काफी अच्छा लगता है और उन पर सूट करता है, और रेखा को सिंदूर लगाए फुल मेकअप में देखना फैंस को आज भी खूब पसंद आता है।