हर एक सुहागिन महिला की निशानी सिंदूर लगाना और मंगलसूत्र से होती है लेकिन हिन्दू धर्म में एक मान्यता है कि पति की मौत के बाद में महिलाएँ 16 श्रृंगार नहीं करती है हालाँकि यह बात बॉलीवुड एक्ट्रेस रेखा के लिए जरा भी सही नहीं है रेखा आज भी किसी खास मौके पर सजधज के रहती है, उनके लुक को देखने के लिए दुनिया दीवानी है, रेखा के माथे का सिंदूर आज भी राज है और इस पर लोगों के बीच कंट्रोवर्सी बनी रहती है।
लोग यह जानने के लिए उत्सुक है कि आखिर पति की मौत के बाद भी रेखा किसके नाम का सिंदूर अपनी मांग में लगाती है रेखा सिंदूर और मंगलसूत्र पहनकर किसी दुल्हन की तरह सजकर क्यों रहती है, इस बात का खुलासा एक्ट्रेस ने खुद किया है, वह सीधे शूटिंग के बाद शादी में पहुंची थीं और सिंदूर, मंगलसूत्र उतारना भूल गई थीं।
उन्होंने कहा इसके बाद वह लोगों के रिएक्शन से परेशान नहीं होती हैं। रेखा का कहना है कि सिंदूर उन पर काफी अच्छा लगता है और उन पर सूट करता है, और रेखा को सिंदूर लगाए फुल मेकअप में देखना फैंस को आज भी खूब पसंद आता है।