बिग बॉस की तरह की दर्शकों की रोहित शेट्टी का शो खतरों की खिलाड़ी काफी बेहद पसंद आता है इस शो के अगले सीजन यानि खतरों के खिलाड़ी 14 को लेकर के लोगों के बीच एक्साइटेड बना हुआ है इस शो को लेकर के हर दिन नई अपडेट्स सामने आ रही है रोहित शर्मा किसी स्टार का नाम जुड़ता हुआ दिख रहा है तो कभी कोई इस शो करने से इंकार कर रहा है ऐसे में अब फैंस को ”खतरों के खिलाड़ी 14′ के शुरू होने के बेसब्री से इंतजार है। इसी बीच शो को लेकर नाम सामने आ रही है इस नाम को सुनकर आप काफी खुश हो जाएंगे तो आइए जान लेते है?
खतरों के खिलाड़ी 14 के लिए सुमेध मुदगलकर और मल्लिका सिंह स्टार शो राधाकृष्णन के एक्टर जोहेब अशरफ सिद्दीकी शो में नजर आ सकते है, जाहिब शो के लिए मेकर्स ने अप्रोच किया है, जोहेब अशरफ सिद्दीकी ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ के लिए तैयार तो गए है लेकिन उन्होंने कॉन्ट्रैक्ट साइन नहीं किया है दर्शकों के लिए यह शो देखना काफी दिलचस्प होने वाला है।