Home ENTERTAINMNET बिग बॉस OTT 3 : क्या इस शो का हिस्सा होगी ये...

बिग बॉस OTT 3 : क्या इस शो का हिस्सा होगी ये रिश्ता…की शिवांगी जोशी, जानिए अपडेट

shivani

टीवी इंडस्ट्री के मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस OTT के शुरू होने में कुछ ही समय बाकि रह गया है। इस बार इस शो में एंटरटेनमेंट जगत से कई बड़े स्टार शामिल होने जा रहे है इस लिस्ट में शिवांगी जोशी का नाम भी सामने आया है टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में अक्षरा की बेटी नायरा का किरदार निभाने वाली शिवांगी को मेकर्स इस शो के लिए अप्रोच कर लिया है, हालाँकि उनके शो में शामिल होने के लिए मुहर नहीं लगी है लेकिन मेकर्स और एक्ट्रेस के बीच पैसों को लेकर के चर्चा हो रही है।

शिवांगी होंगी सबसे महंगी कंटेस्टेंट

आपको बता दे, यदि शिवांगी इस शो में शामिल होती है तो वह इस शो की सबसे महंगी कंटेस्टेंट होंगी। मेकर्स उन्हें इस शो में लाने के लिए मोती रकम दे रहे है शिवांगी के अलावा पंकित ठक्कर, अरहान बहल, शहज़ादा धामी, प्रतीक्षा होनमुखे, ठगेश, शीज़ान खान जैसे स्टार भी इस शो में दिख सकते है, लेकिन इनमें से किसी ने भी शो में आने को लेकर के फ़ाइनल जानकारी नहीं दी है।

Exit mobile version