बॉक्स ऑफिस पर 10वें दिन तक नहीं टिक पाई ”बड़े मियां छोटे मियां”, बुरी तरह से बिगड़ा बजट

16
Bade Miyan Chhote Miyan

बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है डायरेक्टर अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी इस फिल्म को रिलीज हुए 10 दिन हो चुके है इस फिल्म में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की जोड़ी दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है दोनों पहली बार बड़े पर्दे पर साथ नजर आए है।

शुरुआत में इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की लेकिन अब रिलीज के दूसरे वीक में यह फिल्म पूरी तरह से कमजोर पड़ती नजर आ रही है, हाल ही में बड़े मियां छोटे मियां’ के 10वें दिन का क्लेक्शन सामने आया है तो आइए जान लेते है।

आपको बता दे ‘बड़े मियां छोटे मियां’ ने ओपनिंग डे पर 15.65 करोड़ रुपये तक क्लेक्शन हासिल किया। वहीं, अब शनिवार के शुरुआती आंकड़े सामने आ चुके हैं।

इस फिल्म ने 10वें दिन 1.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। ऐसे में अब फिल्म की कमाई 53.05 करोड़ रुपये हो गई है। फाइनल आंकड़ो के लिए आपको थोड़ा वेट करने की जरूरत है क्योकि इस फिल्म के फाइनल आंकड़े थोड़े अच्छे दिख सकते है।