ससुराल जाने के बाद में बदल जाता है अंकिता लोखंडे का पूरा लुक, बोली – अगर वहां जाती हु तो….

14
ankita

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे की सास रंजना जैन बिग बॉस 17 के बाद में काफी ज्यादा फेमस हो गयी है अंकिता ने बताया कि जहां भी वह इंटरव्यू देने के लिए जाती है तो लोग उनसे उनकी सास और सौरल वालों के बारे में जरूर बात करते है, यहाँ तक की भारती सिंह ने अंकिता के ससुराल वालों के बारे में बातचीत है ऐसे में अंकिता ने भारती और हर्ष को बताया की वह कैसे अपने ससुराल में रहती है और वहा जाने के बाद में उन्हें कैसा महसूस होता है।

क्या बोली अंकिता ?

अंकिता ने भारती को बताया कि मैं जब बिलासपुर जाती हूं, तो ऐसा लगता है यह मेरा घर है क्योकि मम्मी पापा मम्मी-पापा होते हैं, भैया-भाभी होते हैं, उनके बच्चे चाची-चाची करते रहते हैं।’ वह वहा कैसे रहती है और कैसे कपड़े पहनती है, ऐसे क्रॉप टॉप में। जवाब में अंकिता बोलीं, ‘हां! मैं जैसी हूं वैसी ही रहती हूं, लेकिन मम्मी-पापा को न साड़ी…वहां साड़ी पहनना जरूरी नहीं है। हालांकि, मेरे मम्मी-पापा को खासकर मेरी सास को रहता है कि मैं हमेशा सुंदर दिखूं। जब भी आओ साड़ी पहनकर आना तो मैं उनके लिए वहां पर रोज तैयार होती हूं। उन्हें बहुत शौक है। वह सबसे मिलवाएंगी मुझे। मम्मी को तो ये भी लगता है कि महंदी लगवाओ, पायल बजती रहनी चाहिए। उन्हें बड़ा शौक है।’