आरती की शादी में गोविंदा आएँगे या नहीं, कश्मीरा ने दी जानकारी

16
govinda

कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक की बहन और एक्टर गोविंदा की भांजी आरती सिंह के शादी की रस्मों की शुरुआत हो चुकी है, मंगलवार को आरती की हल्दी की रस्में शुरू हुई। हल्दी में फैमिली समेत कई स्टार भी शामिल हुई जहां उनकी फूल मस्ती दिखी।

जब आरती की भाभी यानि कि कश्मीरा शाह ने शादी कि चर्चा करते हुए कहा कि वह गोविंदा का आने का इंतजार कर रही है इतना ही नहीं कश्मीरा ने गोविंदा को ससुर बताया। आपको बता दे, पिछले कुछ समय से कृष्णा अभिषेक और गोविंदा के बीच तनाव बना हुआ है ऐसे में कश्मीरा का कहना है कि शादी में सारी कड़वी यादों को भूल जाना चाहिए और मीठी यादें ताजा करनी चाहिए।

कश्मीरा ने कहा वह भले ही हमारी फैमिली से गुस्सा है लेकिन आरती से नहीं, यह कृष्णा की शादी नहीं है। अगर वह हमारी शादी में नहीं आते तो समझ आता है कि वह नाराज लेकिन यह आरती की शादी है वह चाहती की गोविंदा शादी में मौजूद हो, मैं भी उनसे रिक्वेस्ट करना चाहती हूं कि वह जरूर आए और आरती पर अपना गुस्सा ना निकालें।’